उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: 108 नंबर मिलाने पर भी एम्बुलेंस सेवा नहीं मिली, ठेले पर पहुंचाया गया घायल को अस्पताल - वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के बस्ती में मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसके घायल को अस्पताल तक ले जाने के लिए ठेले का इस्तेमाल किया गया.

etv bharat
घायल को एम्बुलेंस की जगह ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा

By

Published : Dec 11, 2019, 12:34 PM IST

बस्ती: योगी सरकार के तमाम दावों के बाद भी चिकित्सा व्यवस्था का हाल बदहाल चल रहा है. मंगलवार को जिले में एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ठेले पर लादकर पहुंचाया गया. दरअसल घायल के लिए एम्बुलेंस को फोन किया गया था, लेकिन बहुत देर तक एम्बुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.

घायल को एम्बुलेंस की जगह ठेले पर अस्पताल ले जाना पड़ा.

अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर

  • मामला जिले के हरैया के एनएच 28 का है.
  • अज्ञान वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी.
  • ठोकर लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.
  • घायल को अस्पताल पहुंचान के लिए स्थानीय लोगों ने 108 और 102 को डॉयल किया, लेकिन नहीं लगा.
  • काफी देर तक एम्बुलेंस के न पहुंचने पर लोग घायल को ठेले पर लादकर सीएचसी लेकर गए.
  • हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल युवक को बाहरी चोट कम लगी है, लेकिन अंदरूनी चोट लगने की संभावना है. घायल को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी. जिसकी वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
- डॉ. आर.के. सिंह, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details