उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: कोरोना वायरस को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट - बस्ती में कोरोना वायरस

यूपी के बस्ती जिले में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. इसी बीच भारत-नेपाल के बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और चीन से आनेवाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

ETV BHARAT
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Feb 22, 2020, 8:35 AM IST

बस्ती:चीन में फैले कोरोना वायरस का खौफ उसके आसपास के देशों में देखने को मिल रहा है. इसी कारण बहुत से देश अपने नागरिकों को चीन से वापस बुला रहे हैं और उनकी देखभाल के लिए अलग हेल्थ टीम का गठन किया है, जिससे कोरोना वायरस की जांच हो सके. इसी वायरस को लेकर भारत के तमाम सीमावर्ती बॉर्डर पर रेड अलर्ट जारी किया गया है और चीन से आने वाले हर शख्स पर निगरानी रखी जा रही है.

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट.

आईजी आशुतोष कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर नेपाल और भारत बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चीन के सीमावर्ती इलाके में अलर्ट भी जारी किया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थनगर पुलिस ने अवैध तरीके से घुसे चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिसकी जांच की गई. हालांकि उनके शरीर में वायरस नहीं मिले थे. दरअसल कोरोना वायरस से चीन में अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: चार महीने से गायब पति की तलाश में भटक रही पत्नी

पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किए गए हैं. इसे लेकर पुलिस ने भी सख्त कदम उठाए हैं. इसके लिए चीन से सटे सभी बॉडरों पर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अभी तक किसी भी शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
-आशुतोष कुमार, आईजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details