बस्ती :जिले में छठ पर्व का उल्लास है. महिलाएं विधि-विधान से छठी मैया की पूजा कर रहीं हैं. व्रती महिलाएं कई तरह की मुराद मैया से मांगती हैं. इस बार वह मैया से विश्व कप भी मांग रहीं हैं. शनिवार को कई व्रती महिलाओं ने मैया से इसके लिए प्रार्थना की. कहा कि मैया हम सबकी हर मुराद पूरी करती हैं, इस बार वह विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया को विजेता भी बनाएंगी.
विश्वकप के फाइनल मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. तमाम प्रशंसक टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. छठी मैया की आराधना करने वाली व्रती महिलाएं भी मैया से भारत को विश्वकप दिलाने के लिए प्रार्थना कर रहीं हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में व्रती महिलाओं ने बताया कि छठी मैया हम सब की मुरादें पूरी करती हैं. इस बार हम मैया से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह देश को विश्वकप दिला दें. हमें पूरा भरोसा है कि मैया के आशीर्वाद से टीम इंडिया फाइनल में भी अजेय रहेगी. अब तक टीम शानदार प्रदर्शन करती आई है. फाइनल में भी यह सिलसिला जारी रहेगा.