उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं से हो रही अवैध वसूली, BSA ने दिए जांच के आदेश - illegal recovery from students

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कस्तूरबा बालिका विद्यालय में तैनात लेखाकार द्वारा छात्राओं से अवैध रूप से वसूली करने का मामला सामने आया है. बीएसए का कहना है कि जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
कस्तूरबा बालिका विद्यालय.

By

Published : Feb 24, 2020, 4:07 AM IST

बस्ती: जिले के बहादुरुर कस्तूरबा बालिका विद्यालय में तैनात लेखाकार संगीता पटेल पर छात्राओं ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में तैनात लेखाकार संगीता पटेल ने उनसे खाता खुलवाने के एवज में 100 रुपए अवैध रूप से वसूल किए हैं.

छात्राओं से की जा रही अवैध वसूली.

कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को सरकार छात्रवृत्ति योजना का लाभ देती है, जिसके लिए इस स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राओं का बैंक में खाता होना जरूरी है. सरकार के फरमान का फायदा उठाकर लेखाकार संगीता ने छात्राओं से खाता खुलवाने के लिए 100 रुपए की मांग की. मजबूरी में छात्राओं ने लेखाकार संगीता को अपने खाता खुलवाने के लिए 100 रुपए रिश्वत के तौर पर दिए.

इसे भी पढ़ें-कलियुग में श्रीराम नाम कीर्तन ही दुखों का एक मात्र समाधान : योगी आदित्यनाथ

गौरतलब है कि इस स्कूल में सैकड़ों की संख्या में बेहद गरीब तबके की छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती हैं, लेकिन लेखाकार संगीता ने छात्राओं से अवैध रूप से वसूली की. विकास वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार को मामले की जानकारी देते हुए दोषी लेखाकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

विद्यालय में छात्राओं से खाता खुलवाने के लिए पैसा वसूलने का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच की रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-अरुण कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details