बस्ती. जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई. अवैध नर्सिंग होम में एक्स-रे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड समेत अन्य मेडिकल ट्रीटमेंट में खामियां मिलीं. इस अनियमितता पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीसी मीणा ने नर्सिंग होम को सील करने की कार्रवाई की. नर्सिंग होम संचालक पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
बस्ती: फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग होम सील - पंडित श्याम सुंदर मेमोरियल हॉस्पिटल पर छापा
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर कार्रवाई की गई. नर्सिंग होम संचालक पर पैथोलॉजी समेत अन्य मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जरूरी कानूनी प्रमाण-पत्र नहीं रखने का आरोप है. इस आरोप पर नर्सिंग होम को सील किया गया. यह कार्रवाई जिला प्रसासन ने की.
डीएम आशुतोष निरंजन के निर्देश पर पूरे जिले में क्लिनिक और हॉस्पिटलों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसका मकसद फर्जी तरीके से संचालित क्लिनिक और हॉस्पिटलों पर पाबंदी लगाना है. इसी क्रम में शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने तहसील हर्रेया स्थित बभनान के पंडित श्याम सुंदर मेमोरियल हॉस्पिटल पर छापा मारा. यहां अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, पैथालॉजी लैब समेत मेडिकल से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले. जांच में सामने आया कि हर रोज कई अल्ट्रासाउंड भी होते हैं. वहीं नर्सिंग होम के ऊपर ही संचालक का निवास है. ये गैर कानूनी है. इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हॉस्पिटल सीज की कार्रवाई की. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि हॉस्पिटल संचालक पर मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
इनके रजिस्ट्रेशन की वैधता समाप्त हो गई थी. क्लिनिक के सभी अभिलेखों की जांच की गई. वे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके. अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील करने का आदेश दिया है. हॉस्पिटल संचालक पर मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
-पीपी मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट