उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद - आबकारी विभाग ने अवैध शराब बरामद की

यूपी के बस्ती में आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है. टीम ने बरामद कच्ची शराब को नष्ट कर दिया है.

etv bharat
आबकारी विभाग ने अवैध शराब बरामद की.

By

Published : Feb 9, 2020, 3:23 AM IST

बस्ती:जिला आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन साथ मिलकर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को टीम ने परशुरामपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन बरामद की. टीम ने इस शराब को नष्ट कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे.

आबकारी विभाग ने अवैध शराब बरामद की.

भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद
बस्ती जिले में आए दिन अवैध शराब बनाने के मामले सामने आते हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए जिला आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन ने 29 जनवरी से एक अभियान शुरु किया है. शुक्रवार को इस टीम ने परशुरामपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने करीब तीन हजार कुंतल लहन और 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की है.

आगे भी चलते रहेंगे इस तरह के अभियान
जिला आबकारी अधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि अभियान में बरामद कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया है. उनका कहना है इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे. अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. मुझे आशा है कि हम लोग जल्द ही इसे समूल नष्ट कर देंगे.

यह भी पढ़ें- अवैध शराब की 1100 पेटियां हुईं बरामद, 1 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details