बस्ती: मंडल के आईजी आशुतोष कुमार शनिवार को अचानक एसपी ऑफिस में छापा मारने पहुंच गए, इससे एसपी दफ्तर में हड़कंप मच गया. आईजी ने सबसे पहले सीओ सदर के कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने डीसीआरबी कार्यालय में भी जाकर रिपोर्ट लगने वाली फाइलों को चेक किया. फाइलों और दफ्तर में फैली गंदगी को देखकर आईजी नाराज दिखे और उन्होंने सफाई रखने की हिदायत दी.
बस्ती: जब आईजी ने एसपी दफ्तर में मारा छापा...अधिकारियों के फूले हाथ-पांव - बस्ती आईजी आशुतोष कुमार
यूपी के बस्ती जिले में शनिवार को एसपी कार्यालय में आईजी ने छापेमारी की. अचानक हुई इस छापेमारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आईजी ने एसपी दफ्तर के निरीक्षण के दौरान तमाम फाइलें खंगाल डालीं.
![बस्ती: जब आईजी ने एसपी दफ्तर में मारा छापा...अधिकारियों के फूले हाथ-पांव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3769706-thumbnail-3x2-ig-basti-in-sp-oofice.jpg)
आईजी के दौरे से पुलिस प्रशासन की अटकी सांस
आईजी ने फरियादियों की शिकायतों और उनके निस्तारण की आख्या रिपोर्ट की गहनता से जांच की, इस दौरान उन्होंने कई फाइलों को चेक भी किया. साथ ही कुछ जगह गंदगी और बेतरतीब रखी फाइलों को देखकर वह नाराज भी हुए और पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि कार्यालय में प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता नजर आनी चाहिए. सीओ सिटी आलोक को लेकर उन्हें शिकायत मिली थी कि वह अपने दफ्तर में नहीं बैठते हैं, जिससे यहां आने वाले फरियादियों को परेशान होकर वापस लौटना पड़ता है. इसी मामले की जांच करने आईजी यहां पहुंचे थे, लेकिन सीओ अपने ऑफिस में बैठे मिले.
सीओ ऑफिस में सारी फाइलों को चेक किया तो सभी विवरण ठीक से भरे पाए गए. परिसर में सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं. पुलिसकर्मियों को शासन की मंशा के अनुरूप काम करने के दिशा-निर्देश दिये गए हैं.
- आशुतोष कुमार, आईजी, बस्ती