उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: शुरू हुई घुसपैठियों की तलाश, आईजी ने जारी किया पत्र - ig ashutosh kumar issued a letter in basti

उत्तर प्रदेश के बस्ती में आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी करते हुये बस्ती पत्र जारी किया है. प्रशासन जिले में घुसपैठियों की तलाश करना शुरू कर दिया है.

आईजी ने घुसपैठियों की तलाशी के लिये जारी किया पत्र

By

Published : Oct 6, 2019, 11:41 PM IST

बस्ती:देश के आंतरिक सुरक्षा को लेकर बस्ती जिले के आईजी आशुतोष कुमार ने बस्ती मंडल के तीनों पुलिस अधीक्षकों को एलर्ट करते हुए पत्र जारी किया है. इसमें बस्ती मंडल में गैर कानूनी तरीके से रह रहे बंगलादेशी, रोहंगिया और अन्य विदेशी नागरिकों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.

आईजी ने घुसपैठियों की तलाशी के लिये जारी किया पत्र

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: जिला प्रशासन ने शुरु किया 'सबकी योजना, सबका विकास' अभियान

आतंकियों के खिलाफ प्रशासन हुई सख्त
वहीं तीनों जनपदों के कप्तान को ये भी निर्देश दिया गया है कि अपने सभी थानेदार और खुफिया विभाग को सर्तक कर देश विरोधी गतिविधि पर नजर रखें. संदिग्ध व्यक्तियों के राष्ट्रीयता के सबन्ध में सभी अभिलेखों की जांच कराई जाये. जांच में ये देखा जाए कि सभी निवासी देश के ही हैं या गलत डॉक्यूमेंट लगाकर बनाया गया है.

आईजी ने कहा कि अगर इसमें किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी कर्मचारियों, अधिकिरियों के मिली भगत से फर्जी कार्ड या नागरिकता दिलवाने का कागजात तैयार किया गया है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सभी गैर कानूनी तरीके से रह रहे लोगों की जानकारी कोलकाता के एसएसबी के डीजी से अपने उच्च अधिकिरियों के माध्यम से साझा करें. कोलकाता के एसएसबी के डीजी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है.

बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, कबाड़ी, सस्ते मजदूरों, नींबू-चाय बेचने वाले, सड़कों पर छोटो रोजगार करने वाले, स्लम बस्तियों के लोगों की गहनता से जांच कर चिन्हीकरण करें. ये बाहर से आकर इन्हीं जगह को अपना निवास बनाते हैं और नए उम्र के लड़के छोटे मोटे काम करते हैं. साथ ही क्राइम को भी अंजाम देते हैं.

देश में आंतरिक खतरा बढ़ने की आशंका को देखते हुए डीजीपी ने निर्देशित किया है. साथ में बार्डर को भी अलर्ट किया गया है. आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही और सघनता से जांच किया जा रहा है. सभी विदेशी नागरिकों का आईडी डेटा बेस तैयार किया जाएगा और बाद में इन्हें देश से बाहर भेज जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details