बस्तीःजिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बर्रोहिया कला गांव में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पांच हजार रुपये मायके से न लाने पर पत्नी की गला काटकर कर हत्या करने के बाद फरार हो गया था. पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में इस बात का खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी टीम ने सोमवार को हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी रूधौली को मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या का आरोपी वांछित अभियुक्त मो. असलम को थरौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया.आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक आला कत्ल लोहे का बाँका ( खून से सना हुआ ) घर के पास झाड़ी से बरामद किया गया.
तीन साल पहले हुई थी मृतका की शादी
मृतका के पिता मो. मोबीन ने थाना लालगंज पर लिखित तहरीर दी थी कि उसने अपनी लड़की वसीमा खातून की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व मो. असलम के साथ मुस्लिम रीति – रिवाज से किया था. अपनी हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप दान दहेज भी दिया था लेकिन बेटी का पति असलम उसकी बेटी को दहेज में अतिरिक्त रुपये की मांग करता रहता था. बेटी के कई बार अनुरोध करने के बाद भी आर्थिक तंगी के कारण वो दहेज की रकम दे पाने में सक्षम नहीं थे.
बेडरूम का दरवाजा बंद कर की थी हत्या
मो. मोबीन ने बताया कि 11 दिसंबर शुक्रवार को मो. असलम ने उसकी बेटी को दहेज में पांच हजार रूपया न पाने के कारण बेडरूम का दरवाजा बन्द कर बांका से गला काट कर हत्या कर दिया. इस प्रकरण के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था.