उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सपा सरकार में शुरू हुआ अस्पताल का काम, अभी तक नहीं हुआ पूरा - बस्ती समाचार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 1 मई 2016 में सपा कार्यकाल में ग्रामीणों की महिलाओं के लिए अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था. यह अस्पताल आज भी अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामिणों के उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा
अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा

By

Published : Jan 23, 2020, 4:03 AM IST

बस्ती: जनपद में सपा सरकार में 1 मई 2016 में कैबिनेट रहे मंत्री राज किशोर सिंह ने ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल का शिलान्यास किया था. इसकी लागत लगभग 31 करोड़ रुपये थी. इस कार्य की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था को दी गई थी. शिलान्यास होने के बाद कार्य बहुत तेजी से शुरू हुआ था, लेकिन जैसे ही भाजपा की सरकार आई निर्माणाधीन महिला अस्पताल पर संकट छा गया.

अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा.

अस्पताल का कार्य अब भी अधूरा

  • जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा था.
  • भाजपा सरकार आने के बाद निर्माणाधीन अस्पताल का कार्य धीरे-धीरे बंद हो गया.
  • कार्यदायी संस्था को इस अस्पताल को 2018 में पूरा करके स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर करना था.
  • अस्पताल में लगभग सिर्फ 70 प्रतिशत कार्य ही हो पाया है.
  • ग्रामीणों को यह उम्मीद थी कि अस्पताल बन जाने से उन लोगों को दूर मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा.
  • ग्रामीणों की ये उम्मीदे धीरे-धीरे धूमिल होती जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती विकास प्राधिकरण में नक्शा घोटाले का हुआ खुलासा, होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details