उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: नगर क्षेत्र और कंटेनमेंट जोन में कोटेदार करेंगे राशन की होम डिलीवरी - ration distribution in basti

यूपी के बस्ती जिले में प्रशासन ने नगर क्षेत्र और कंटेनमेंट जोन में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी करने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र के 39 कोटे की दुकानों को बंद कर जिला पूर्ति विभाग को होम डिलीवरी कराने का निर्देश दिया.

बस्ती समाचार.
कोटेदार करेंगे राशन की होम डिलीवरी.

By

Published : May 6, 2020, 12:45 AM IST

बस्ती: जनपद में प्रशासन ने नगर क्षेत्र और कंटेनमेंट जोन में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी करने का निर्णय लिया. इसे लेकर राशन डीलरों को निर्देश भी दे दिए गए हैं. दरअसल हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में घर से बाहर निकलना मना है.

जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र के 39 कोटे की दुकानों को बंद कर जिला पूर्ति विभाग को होम डिलीवरी कराने के निर्देश दिये हैं. जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि हम जानते हैं कि नगर क्षेत्र कोरोना से ज्यादा प्रभावित है. इसलिए नगर क्षेत्र की सभी 39 दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोटेदारों को नगर क्षेत्र में राशन की होम डिलीवरी कराने के निर्देश दिये गये हैं. डीएसओ ने कहा कि निश्चित रूप से कोटेदारों के लिए यह काम मुश्किल है, लेकिन कोरोना से इस लड़ाई में उन्होंने बहुत सहयोग किया है और एक बार फिर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कोरोना की इस लड़ाई में कोटेदारों की सहभागिता मिलेगी और राशन वितरण अच्छे ढंग से हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details