बस्ती:जिले के रामजानकी मार्ग पर रामरेखा के निकट बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया. एक अनियंत्रित प्राइवेट बस सड़क किनारे खाई में गिर गई. बस में लगभग 24 यात्री सवार थे. हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं.
बस्ती : खाई में गिरी तेज रफ्तार अनियंत्रित प्राइवेट बस, यात्रियों की बची जान - basti latest news
बस्ती जिले के रामजानकी मार्ग पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और बस में सवार यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों को केवल मामूली चोटें लगी हैं.
दरअसल जिले के छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग होते हुए लखनऊ से चलकर बेलघाट को एक प्राइवेट बस यूपी 53 एफ 8998 सवारी लेकर जा रही थी. अमोढ़ा बाजार के निकट पहुंचते ही सामने से आ रहे एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई, जिन्हें नजदीकी निजी चिकित्सालय ले जाया गया.
स्थानीय लोगों की मानें तो सूचना देने के बाद भी घंटों तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जबकि थाना प्रभारी सौदागर राय का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से जेसीबी मशीन बुलाकर बस को खाई से बाहर निकाला. इसके पश्चात यात्रियों को उनके गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.