बस्ती: मानसून ने दस्तक दे दी है. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 72 घंटे से जिले में 45 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. 3 दिन से लगातार झमाझम बारिश के कारण शहर की सूरत बिगड़ गई.
- भारी बारिश के कारण शहर में जलजमाव हो गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- सड़कें तालाब नजर आने लगी हैं और अधिकांश मोहल्ले जलभराव के संकट से जूझ रहे हैं.
- झमाझम बारिश के कारण कच्चे मकान और पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है.
- सरकारी दफ्तर से लेकर स्कूल, सड़क, हाईवे, मुहल्ले, खेत हर जगह पानी-पानी ही नजर आ रहा है.
- पहली बारिश ने ही शहर के नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है.
- जिले के एसपी आफिस के कार्यालय में पानी भर गया है जिसकी वजह से पुलिसकर्मी पानी मे ही बैठकर काम करने पर मजबूर है.
- शहर के आवास विकास कालोनी का मुख्य मार्ग जलभराव की चपेट में है.
- जलभराव के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है.
- लोगों को मार्केट जाने के लिये पानी में घुसकर आना-जाना पड़ रहा है.
- लोगों का आरोप है कि शहर की यह दशा नाला साफ न होने का नतीजा है.