उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: भारी बारिश से 4 की मौत, शहर हुआ जलमग्न - भारी बारिश से 4 लोगों की मौत बस्ती

उत्तर प्रदेश की बस्ती में जलभराव के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण कच्चे मकान और पेड़ के गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है.

बस्ती में जलजमाव, प्रशासन की खुली पोल

By

Published : Jul 11, 2019, 10:16 AM IST

बस्ती: मानसून ने दस्तक दे दी है. लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 72 घंटे से जिले में 45 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. 3 दिन से लगातार झमाझम बारिश के कारण शहर की सूरत बिगड़ गई.

बस्ती में जलजमाव, प्रशासन की खुली पोल
  • भारी बारिश के कारण शहर में जलजमाव हो गया है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
  • सड़कें तालाब नजर आने लगी हैं और अधिकांश मोहल्ले जलभराव के संकट से जूझ रहे हैं.
  • झमाझम बारिश के कारण कच्चे मकान और पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है.
  • सरकारी दफ्तर से लेकर स्कूल, सड़क, हाईवे, मुहल्ले, खेत हर जगह पानी-पानी ही नजर आ रहा है.
  • पहली बारिश ने ही शहर के नालों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है.
  • जिले के एसपी आफिस के कार्यालय में पानी भर गया है जिसकी वजह से पुलिसकर्मी पानी मे ही बैठकर काम करने पर मजबूर है.
  • शहर के आवास विकास कालोनी का मुख्य मार्ग जलभराव की चपेट में है.
  • जलभराव के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है.
  • लोगों को मार्केट जाने के लिये पानी में घुसकर आना-जाना पड़ रहा है.
  • लोगों का आरोप है कि शहर की यह दशा नाला साफ न होने का नतीजा है.

पहली बारिश में ही शहर की दशा खराब हो गई है. जगह-जगह सड़क पर पेड़ गिर रहे है. जिले मे मानसून की पहली बरसात ने सभी नगर पंचायतों और नगरपालिका के विकास की पोल खोलकर रख दी है. जलजमाव की जानकारी जब ईओ नगर पंचायत हरैया को हुई तो वो उन वार्डों का दौरा किये और अपनी कमी छुपते हुए सारा दोष एन.एच.28 के अधिकारियों पर मढ़ दिया.

हाईवे के निर्माण के समय जो जल निकासी के लिये नाले बने उनको नदी मे न गिरा कर हाईवे के बगल तालाबों मे गिरा दिया गया है, जिससे ये जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लेकिन हम लोग पम्पों द्वारा जल निकासी करवा रहे है जल्द ही तीनों वार्डो से पानी निकाल लिया जायेगा.
गणेश , ईओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details