उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्तीः स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पतालों का किया निरीक्षण, जांची स्वास्थ्य सुविधाएं - बस्ती में कोरोना वायरस

यूपी के बस्ती में गुरुवार को मंत्री जय प्रताप जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

बस्ती समाचार.
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

By

Published : Mar 12, 2020, 5:39 PM IST

बस्तीः सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सभी अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही शासन लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. निरीक्षण के क्रम में मंत्री सोनौली, सिद्धार्थनगर में ककरहवां, बढ़नी बार्डर का निरीक्षण किया.

मंत्री ने आगे बताया कि यहां गैर मुल्कों से आने वाले लगभग 11 लाख लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. अस्पतालों में रेडियोलाजिस्ट की कमी को स्वीकारते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केवल 124 रेडियोलाजिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि करीब 864 की जरूरत सूबे को है.

स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी कहता है चमत्कारी राजकोट का मंदिर

उन्होंने कहा कि इस कमी को पूरा करने के लिए शासन स्तर से प्रयास हो रहा है. आम आदमी के स्वास्थ्य के प्रति शासन और सरकार संवेदनशील है. दवा और संसाधनों की कहीं कमी नहीं है. आम लोगों तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हर रविवार होता है. इसमें जांच, सुझाव और दवाएं निशुल्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details