बस्तीः सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सभी अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही शासन लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. निरीक्षण के क्रम में मंत्री सोनौली, सिद्धार्थनगर में ककरहवां, बढ़नी बार्डर का निरीक्षण किया.
मंत्री ने आगे बताया कि यहां गैर मुल्कों से आने वाले लगभग 11 लाख लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. अस्पतालों में रेडियोलाजिस्ट की कमी को स्वीकारते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केवल 124 रेडियोलाजिस्ट अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि करीब 864 की जरूरत सूबे को है.