उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: हरियाणा से लाए गए 24 मजदूर किए गए क्वारंटाइन - up news

हरियाणा में फंसे 24 श्रमिकों का पहला जत्था बस्ती पहुंचा. यहां उनके पहुंचते ही प्रशासन ने सभी श्रमिकों की मेडिकल जांच करवाई. इसके बाद सभी को 14 दिनों के लिए एक निजी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया.

स्कूल में श्रमिकों को क्वारंटाइन किया गया
स्कूल में श्रमिकों को क्वारंटाइन किया गया

By

Published : Apr 29, 2020, 9:53 AM IST

Updated : May 26, 2020, 11:54 AM IST

बस्ती:लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न राज्यों मे फंसे श्रमिकों को अब योगी सरकार उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठा लिया है. साथ ही इसकी पहल हो गई है. सरकार ने जिलेवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं और एक हेल्पलाइन नम्बर भी उपलब्ध करा दिया है, जिससे जो भी श्रमिक बाहर किसी भी राज्य में फंसे हो वो इन नम्बरों पर सम्पर्क कर अपने घर वापस आ सकते हैं.

श्रमिकों की करवाई मेडिकल जांच
हरियाणा में फंसे 24 श्रमिकों का पहला जत्था बस्ती पहुंचा. बस्ती प्रशासन ने सबसे पहले सभी श्रमिकों की मेडिकल जांच करवाई और उनकी सैम्पलिंग कराने के बाद 14 दिनों के लिए एक निजी स्कूल में क्वारंटाइन किया गया. कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर इनको घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

श्रमिकों के लिए की गई खाने-पीने की व्यवस्था
वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि मंगलवार को जिले में 24 की श्रमिकों पहली बस आई है, बुधवार तक और बसें आ जाएंगी, जो श्रमिक आए हैं. उन सबका कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिसके सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिए गए हैं. इन सभी श्रमिकों को 14 दिनों के लिए स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया है, श्रमिकों के खाने-पीने की समुचित व्यवस्था भी की गई है, जैसे प्रवासी श्रमिक आते जाएंगे उन सभी का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.

Last Updated : May 26, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details