उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत में रहकर पाकिस्तान का गाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : हरीश द्विवेदी - हरीश द्विवेदी

पुलवामा हमले का सुबूत मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि इमरान में सच मानने की क्षमता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान माने या न माने भारत इसका बदला लेकर रहेगा.

सांसद हरीश द्विवेदी 24 को गोरखपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

By

Published : Feb 24, 2019, 2:23 AM IST

बस्ती: पुलवामा हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद पूरा देश गुस्से में है. इसी देश में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पाकिस्तान की पैरवी कर रहे हैं. ऐसे ही जैश के दो आतंकियों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा है कि हिन्दुस्तान में रहकर पाकिस्तान की वकालत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

दरअसल सांसद हरीश द्विवेदी 24 को गोरखपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान सांसद ने पाक पीएम इमरान खान के पुलवामा हमले का सुबूत मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि इमरान में सच मानने की क्षमता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान माने या न माने भारत इसका बदला लेकर रहेगा.

सांसद हरीश द्विवेदी 24 को गोरखपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा किसी जाति धर्म विशेष पर टिप्पणी करना गलत है. उन्होंने कहा कि किसी भी जाति धर्म का व्यक्ति राष्ट्रभक्त हो सकता है और किसी का भी व्यक्ति राष्ट्र के खिलाफ काम कर सकता है. सांसद ने कहा कि इस देश में रहकर कुछ लोग इसके खिलाफ ही काम कर रहे हैं. सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details