बस्ती: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. लेकिन इससे पहले बस्ती जिले में भगवान राम के एक और भव्य मंदिर का काम अपने अंतिम दौर में है. इस मंदिर की अपनी एक पौराणिक कहानी है. कहा जाता है कि राजा दशरथ ने इसी मंदिर पर जब पुत्रेष्ठी यज्ञ किया था, तब जाकर भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए यह जगह भगवान राम की उद्भव स्थली मानी जाती है.
इसके चलते यहां के स्थानीय विधायक अजय सिंह ने सालों से उपेक्षित पड़े मखौड़ा मंदिर को विकसित करने और नया रूप देने का काम शुरू करवा दिया है. मंदिर का निर्माण अपने अंतिम दौर में है. गौरतलब है कि मखौड़ा धाम मंदिर से ही 84 कोशीय परिक्रमा की भी शुरुआत होती है, इसलिए इस मंदिर की मान्यता और बढ़ जाती है.
बता दें कि मख धाम मंदिर का निर्माण कार्य सिर्फ जन सहयोग से किया जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण में सरकार से कोई बजट आवंटित नहीं हुआ है. पिछले 4 साल से मंदिर का निर्माण का कार्य चल रहा है. हरैया विधानसभा से दोबारा विधायक चुने जाने के बाद अजय सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में भगवान राम की उद्भव स्थली मखौड़ा मंदिर का निर्माण पूरा करना प्राथमिकता में है.