बस्ती: वैसे तो प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है. मगर आम जनता तो बिजली का बिल भर देती है और सरकारी विभाग समय से बिजली का बिल नहीं भर रहे, जिससे बस्ती के सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपये की देनदारी हो गई है.
सरकारी विभागों पर बिजली का करोड़ों बकाया! वसूली में विभाग के छूट रहे पसीने - सरकारी विभागों पर बिजली का बकाया
बस्ती के सरकारी विभागों पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपये की देनदारी हो गई है. नोडल ऑफिसर अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है. विभागों से वसूली के लिए नियमित पैरवी की जा रही है.
सरकारी विभागों पर बिजली का करोड़ों बकाया
आरोप है कि ये सरकारी विभाग बिजली का करोड़ों दबाए बैठे हैं. जानकारी के अनुसार जिले के 25 सरकारी विभाग बिजली विभाग का 1,550 लाख रुपये दबाए बैठे हैं. इन विभागों से वसूली में बिजली विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. सरकारी विभागों से राजस्व वसूली के जिम्मेदार नोडल ऑफिसर अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है. विभागों से वसूली के लिए नियमित पैरवी की जा रही है. राजस्व वसूली हो रही है.