बस्ती:उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं के खिलाफ भले ही सरकार सख्त कदम उठा रही हो, लेकिन बस्ती में असहाय और गरीबों की जमीनों को कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के सामने पुलिस पूरी तरीके से नतमस्तक नजर आ रही है. दबंग सरेआम एक परिवार की जमीन पर बने बाउंड्री वाल को दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस गुंडागर्दी की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में आई है.
पीड़ित परिवार की मुखिया चिंता देवी का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन पर बाउंड्री बनाकर गेट लगाया है. 1939 से यह जमीन इनकी है और उनके पास जमीन के सारे पेपर भी हैं. इसके बावजूद कोतवाली क्षेत्र के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर और अपराधी विकास उपाध्याय ने अपने गुंडों को उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए भेजा. इसके बाद गुंडों ने जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं गुंडों ने बाउंड्री पर लगाए गए गेट को तोड़ दिया.