उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में मालगाड़ी के 3 डिब्बे डिरेल, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित - बस्ती में 16 घण्टे ट्रेनों का रूट हुआ प्रभावित

उत्तर प्रदेश के बस्ती में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने के बाद ट्रेनों का रूट प्रभावित हुआ. हालांकि 16 घण्टे चले राहत कार्य के बाद डाउन लाइन को भी शुरू कर दिया गया.

etv bharat
ट्रेनों का संचालन बुरी तरफ प्रभावित

By

Published : Jan 16, 2020, 11:55 PM IST

बस्ती: बुधवार देर रात मालगाड़ी के छह डिब्बे डिरेल हो जाने के बाद डाउन लाइन पूरी तरह बाधित हो गई, जिससे कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया तो कुछ निरस्त हो गईं. हालांकि 16 घण्टे चले राहत कार्य के बाद डाउन लाइन को भी शुरू कर दिया गया.

ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित.

मालगाड़ी के डिरेल होने के बाद बाधित डाउन लाइन
दरअसल बुधवार रात 10 बजे मध्यप्रदेश से आ रही मालगाड़ी बस्ती यार्ड जाते समय पांडेबाजार क्रासिंग के पास डिरेल हो गई. उसके छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे तीन डिब्बे पलट गए. हादसे के बाद डाउन लाइन पूरी तरह बंद हो गई. इस तरह कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. ऐसे में सिंगल लाइन से कुछ ट्रेनों को निकाला गया लेकिन इसके बावजूद काफी ट्रेनें लेट हो गईं.

यात्रियों को हुई परेशानी
एक तरफ रेलवे की अव्यवस्था की वजह से ट्रेनों की सही जानकारी अनाउंस नहीं किया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को सूचना न मिलने से वह जानकारी के लिए भटकते रहे. यात्रियों ने बताया कि सबसे बड़ी परेशानी यही है कि स्टेशन पर किसी भी प्रकार से यह अनाउंस नहीं किया गया कि ट्रेन सेवा कब से बहाल होगी या ट्रेन कितनी लेट है.

इसे भी पढ़ें:- बस्ती: बेमानी हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य, दलाल मार रहे किसानों का हक

सभी विभागों के समन्वय से राहत कार्य करने के बाद ट्रेनों का संचालन कराया जा रहा है. इसकी शुरुवात कर दी गई है. कुछ ट्रेनों के संचालन में दिक्कत जरूर आई, लेकिन अब सब ठीक ही जायेगा.
-डॉ. मोनिका अग्निहोत्री, डीआरएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details