उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: जब पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह निकलने लगा पानी

पेट्रोल पम्‍प पर उपभोक्‍ताओं ने पेट्रोल की बजाए गाड़ियों में पानी भरे जाने की शिकायत की है. आनन-फानन में पेट्रोल पंप पर तेल की बिक्री पर रोक लगा दी गई. पेट्रोल पम्‍प पर मौजूद कर्मचारियों ने इसे गलत बताया, वहीं इंडियन ऑयल और जिलापूर्ति विभाग ने मामले की विस्‍तार से जांच कराने की बात कही है.

By

Published : Jul 15, 2019, 7:42 AM IST

पेट्रोल पम्प से पानी निकलने के बाद खूब हुआ हंगामा

बस्ती : रामजानकी मार्ग के बैरागल गांव के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्‍प पर उस वक्‍त बवाल मच गया जब कुछ उपभोक्‍ताओं ने पम्‍प से पेट्रोल की बजाए गाड़ियों में पानी भरे जाने की बात कही. इसके बाद पेट्रोल पम्‍प का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. अधिकारियों को जैसी सूचना मिली तो पेट्रोल पंप पर बिक्री पर रोक लगा दी गयी है.

जब पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह निकलने लगा पानी

पेट्रोल पम्‍प से निकलने लगा पानी-

  • रामजानकी मार्ग के बैरागल गांव के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्‍प का है मामला.
  • पेट्रोल की जगह निकल रहा था पानी.
  • इसके बाद पेट्रोल की जगह पानी का वीडियो वायरल हो गया.
  • घटना के बाद पेट्रोल पम्‍प पर उपभोक्‍ताओं की भीड़ जमा हो गई.
  • पेट्रोल पम्‍प मैनेजर को बिक्री करने पर रोक लगा दी गयी.
  • एसडीएम हर्रिया जगदम्बा सिंह ने आशंका जताई कि बारिश का पानी टंकी में घुस जाने से ऐसा हो सकता है.
  • एसडीएम ने कहा मामले की विस्‍तार से जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details