उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी के नाम पर युवती के साथ दुष्कर्म, न्याय को भटक रही पीड़िता - बस्ती की खबरें

गोरखनाथ थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है. आरोप है कि उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही है.

etv bharat
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी

By

Published : May 24, 2022, 10:51 PM IST

बस्ती : जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता न्याय के लिए अपने परिजनों के साथ गोरखनाथ थाने पर गई थी जहां से उसे लालगंज थाना भेज दिया गया. पीड़िता के एसपी से फरियाद करने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच लालगंज एसओ को दे दी है.

पीड़िता का आरोप है कि गोरखपुर का रहने वाला बृजेश यादव उसके यहां दूध दिया करता था. उसने उसे मुंडेरवा चीनी मील में चपरासी की नौकरी लगवाने की बात कही. आरोपी ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार मुंडेरवा चीनी मील में अधिकारी हैं, उसके द्वारा वह नौकरी लगवा देगा. बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में लाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. साथ में उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई. किसी से बताने पर वीडियो को वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी.

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी

पीड़िता जब अपने घर पहुंची तो अपनी आपबीती अपनी मां को बताई. इसके बाद परिजन गोरखनाथ थाने पर पहुंचे जहां पुलिस ने परिजनों को बस्ती भेज दिया. पीड़िता ने एसपी से भी फरियाद की लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच लालगंज एसओ को दी गई. वहीं, आज तक मुकदमा नही दर्ज किया गया. आरोप है कि कल जब एक टीम जांच करने गई तो आरोपी के भाई ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ेंः ललितपुर में 8 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि एक महिला जो गोरखपुर की रहने वाली है जिसने दुष्कर्म और पैसे के लेन-देन का आरोप लगाया गया है. इस प्रकरण में जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details