उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: छेड़छाड़ से परेशान युवती ने खुद को किया आग के हवाले - छेड़छाड़ से परेशान युवती ने किया आत्मदाह

यूपी के बस्ती में मनचले की छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने खुद को आग लगा ली. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

छेड़छाड़ से परेशान युवती ने लगा ली आग.
छेड़छाड़ से परेशान युवती ने लगा ली आग.

By

Published : Aug 13, 2020, 11:55 PM IST

बस्ती: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने खुद को आग लगा ली. इससे युवती बुरी तरह झुलस गई. परिजनों ने युवती को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया लेकिन मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में युवती की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि बेटी को एक युवक परेशान करता था. इससे परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी.

एएसपी रविन्द्र सिंह ने दी जानकारी.

जानें पूरा मामला
मामला कोतवाली के सोनूपार चौकी क्षेत्र का है. यहां मनचले की छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया. परिजनों ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत बिगड़ने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया लेकिन ले जाते समय रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके साथ ही परिजनों से भी मामले की पूछताछ की. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-हापुड़ में अपहरण के बाद बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details