बस्ती : प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं दूसरी तरफ उनके कार्यकर्ता कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बस्ती जिले में सामने आया है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवती से छेड़छाड़ की और जब उसके भाई ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे जमकर पीट दिया.
भाजपा नेताओं ने युवक की बहन से की छेड़खानी, विरोध करने पर भाई को बुरी तरह पीटा
यूपी के बस्ती जिले में भाजपा कार्यकर्ता कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवती से छेड़छाड़ की. वहीं जब उसके भाई ने इसका विरोध किया, तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने भी नेताओं के दबाव में आकर मामले को रफा-दफा कर दिया.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहट पुल पर घटी. इसके बाद युवक ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर युवक की बात तक नहीं सुनी. वहीं बीजेपी नेताओं के दबाव में आकर मामला रफा-दफा कर डाला. युवक इंसाफ के लिए इधर-उधर चक्कर काट रहा था. तभी सांसद हरीश द्विवेदी के करीबी माने जाने वाले कबीर तिवारी, विमलेश तिवारी और प्रमोद पांडे सहित अन्य कुछ लोगों ने युवक के घर पहुंचकर उसकी जमकर पिटाई की. साथ ही युवक पर दबाव बनाया कि अगर मुकदमा किया तो अंजाम इससे भी बुरा होगा. बीजेपी कार्यकर्ता युवक को पीट-पीट कर अधमरा करके फरार हो गये.
सूचना पर पहुंची पुलिस युवक का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची, जहां घायल का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में पुलिस ने कबीर तिवारी और विमलेश तिवारी सहित दस अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.