बस्ती:जिले के घाघरा नदी में बढ़ते जलस्तर ने किसानों की नींद उड़ा रखी है. नदी में भीषण कटान की वजह से किसानों के खेत नदी की धारा में विलीन होते जा रहें है. जिला प्रशासन कटान से हो रहे नुकसान को देखते हुए उन 41 किसानों की सूची बनाई, जिनके खेत नदी में विलीन हो गए हैं.
उफान पर हैं घाघरा नदी-
किसानों की फसल नदी में समाती जा रही है. वहीं कुछ किसानों में इतनी दहशत है कि कटान के डर से अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. पीड़ित किसानों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने निरीक्षण के अलावा अभी तक कोई पहल नहीं की है.