उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्तीः घाघरा नदी में कटान से परेशान हैं किसान - ghaghra river water level increase as flood

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में घाघरा नदी में जलस्तर बढ़ने से हो रही कटान के चलते किनारे बसे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे किसानों के फसल और उनकी खेती को भारी नुकसान हो रहा है.

किसानों की फसल नदी में समाती जा रही

By

Published : Aug 4, 2019, 11:39 AM IST

बस्ती:जिले के घाघरा नदी में बढ़ते जलस्तर ने किसानों की नींद उड़ा रखी है. नदी में भीषण कटान की वजह से किसानों के खेत नदी की धारा में विलीन होते जा रहें है. जिला प्रशासन कटान से हो रहे नुकसान को देखते हुए उन 41 किसानों की सूची बनाई, जिनके खेत नदी में विलीन हो गए हैं.

जानकारी देते एडीएम.

उफान पर हैं घाघरा नदी-
किसानों की फसल नदी में समाती जा रही है. वहीं कुछ किसानों में इतनी दहशत है कि कटान के डर से अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. पीड़ित किसानों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने निरीक्षण के अलावा अभी तक कोई पहल नहीं की है.

कटान बनी किसानों के लिए मुसीबत-
दुबौलिया ब्लॉक के माझा इलाके के गांव में नदी में भीषण कटान हो रहा है. किसान कुछ कर नहीं पा रहे हैं. किसानों का कहना है खेत में उगाई गई सब्जियों से रोजी-रोटी चलती थी. लागत भी नहीं निकल पाई थी. इससे पहले ही ज्यादातर खेत नदी की कटान में विलीन हो गए हैं. बचा-कुचा खेत भी कटान की वजह से नदी में समाता जा रहा है.

किसानों के खेत नदी में विलीन हो गए हैं. अभी तक 41 किसान ऐसे पाए गए हैं, जिनके खेत नदी में विलीन हो गए हैं. उन सभी किसानों को जिला प्रशासन स्तर से मुआवजा दिया जाएगा.
-रमेश चन्द्र, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details