बस्ती:नार्थ ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल शुक्रवार को बस्ती पहुंचे. उन्होंने प्लेटफार्म, पार्सल घर, पेयजल, शौचालय, वाशिंग पिट का जायजा लिया. महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि नार्थ ईस्टर्न रेलवे 2 हजार करोड़ के घाटे में है.
जीएम राजीव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेलवे में पैसेंजर सर्विस घाटे में चल रही है. नार्थ ईस्टर्न रेलवे का खर्चा 55 सौ करोड़ है, जबकि कमाई सिर्फ 35 सौ करोड़ रुपए की है. इसकी वजह से हम 2 हजार करोड़ के घाटे में चल रहे हैं. जीएम ने कहा कि तेजस को आईआरसीटीसी को रेलवे के ही पीएसयू को चलाने के लिए दिया गया है. इसी तर्ज पर कुछ और ट्रेनों को भी चलाने की तैयारी है. चाहे वह रेलवे की पीएसयू हो या प्राइवेट.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: सीएम योगी ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, गरीबों को बांटे कंबल