उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, DIG से लगाई न्याय की गुहार - नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित के FIR कराने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर वह इंसाफ के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक के पास पहुंची हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Aug 25, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 8:01 PM IST

बस्ती: जिले से बखिरा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ 3 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद जब पीड़ित किशोरी और उसकी मां थाने में एफआईआर लिखाने पहुंची तो पुलिस ने 10 दिन के बाद उनकी FIR दर्ज की. FIR कराने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित बेटी और मां इंसाफ के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक के पास पहुंची हैं, ताकि दरिंदगी करने वालों पर कानून का शिकंजा कस सके.

बखिरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी का आरोप है कि लगभग 1 महीने पहले गांव के ही 3 युवकों ने जबरदस्ती उसको रास्ते से खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित किशोरी जब इस मामले की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने लापरवाही बरती. पीड़िता की शिकायत के लगभग 1 हफ्ते बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया. फिर जब FIR की बारी आई तो पुलिस ने 10 दिन के बाद पीड़िता की शिकायत पर तीनों दरिंदों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में बखिरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया.

जानकारी देते डीआईजी.

इस मामले को लेकर मंगलवार को पीड़ित किशोरी और उसकी मां ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एके राय से मिलकर इंसाफ की मांग की. जिसके बाद डीआईजी ने तत्काल स्थानीय थाने से जानकारी हासिल करने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में जो भी दोषी सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Aug 25, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details