बस्ती:जनपद में एक प्राथमिक विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में जबरिया घुसकर जनाजे की नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विद्यालय में तैनात अध्यापक वंदना मिश्रा ने उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन सभी ने अनसुना कर दिया. वहीं इस घटना से बच्चे काफी डर गए हैं.
बस्ती: प्राइमरी स्कूल में नमाज-ए-जनाजा, जांच जुटी पुलिस - बस्ती समाचार
यूपी के बस्ती जनपद में प्राथमिक विद्यालय में जनाजे की नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. विद्यालय की शिक्षिका का आरोप है कि मना करने के बावजूद सैकड़ों लोग विद्यालय में घुस आए और नमाज पढ़ी. वहीं इस घटना के बाद से बच्चे स्कूल आने से डर रहे हैं.
जबरन घुसे स्कूल में
यह घटना सदर विकास खण्ड के भैसहिया प्राथमिक विद्यालय की है. यहां तैनात शिक्षिका वन्दना ने आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय के पास ही कब्रिस्तान है. गांव में किसी का इंतकाल हो गया और लोग जनाजे के साथ कब्रिस्तान जा रहे थे. आरोप है कि भारी संख्या में लोग शव लेकर जबरिया स्कूल के परिसर में घुस गए और क्लास रूम के सामने नमाज पढ़ने लगे.
जनाजा रख पढ़ी नमाज
शिक्षिका वन्दना ने बताया कि जनाजे की नमाज पढ़ते समय फोटो खींच कर अध्यापकों और आला अफसरों के वाट्सऐप में शेयर किया. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस घटना पर एसपी हेमराज मीणा ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.