उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: बाप-बेटे ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से की ठगी - बेरोजगार युवकों से ठगी

यूपी के बस्ती में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जालसाजों ने नवयुवकों से लाखों रुपये ठग लिए. शनिवार को पीड़ितों ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
एएसपी बस्ती.

By

Published : Jan 25, 2020, 8:47 PM IST

बस्तीः भले ही देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा हों पर आज भी जालसाज चांदी काट रहे हैं. पढ़े लिखे नवयुवक, बेरोजगारी के दौर में शार्टकट में नौकरी पाने के चक्कर जालसाद अपने जाल में फंस रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय की नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का सामने आया है. यहां बाप-बेटे की जोड़ी मिलकर कई युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ठग लिया.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी.

मामला हर्रैया का है. यहां पढ़ें लिखे बेरोजगार युवकों को अखिलेश पाण्डेय और विमल पाण्डेय ने मिलकर नौकरी के नाम पर बीस लाख रुपये ठग लिए. बाप-बेटे की जोड़ी ने युवकों को बैंक में चपरासी, बस्ती मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय की नौकरी दिलाने के झांसा देकर 2019 की जुलाई को नगद पैसे ले लिए. मगर आज तक युवकों को नौकरी नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: कलम के बजाय बच्चों के हाथों में थमा दी झाड़ू, क्या होगा मासूमों का भविष्य?

पीड़ितों का आरोप है कि पैसा मांगने पर जालसाज उन्हें धमकी देता है. ठगी के शिकार नवयुवकों ने पुलिस कप्तान से मिलकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की. पीड़ित बेरोजगार युवकों ने कहा कि अखिलेश पाण्डेय अपनी पत्नी और पुत्र सहित इस प्रकरण में लिप्त हैं और भोले-भाले नवयुवकों को गुमराह करते हैं.

एक व्यक्ति ने नौकरी के नाम पर कई लोगों से पैसा लिया. पैसा कुछ नगद लिया कुछ बैंक के माध्यम से. पीड़ितों ने दबाव बनाया है तो आरोपी ने कुछ पैसा वापस कर दिया है. फिर भी अभी भी एक बड़ी धनराशि बची हुई है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
- पंकज पांडे, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details