बस्ती: लॉकडाउन में सरकार गरीबों को फ्री में राशन बांट रही है. वहीं जनपद के नारायणपुर तिवारी ग्राम सभा में गल्ले की दुकान पर गरीबों को राशन नहीं बांटा जा रहा है. गरीब पात्रों का राशन कार्ड ही नहीं बनाया गया है. ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से की.
बस्ती में कोटेदार की धांधली - fraud by ration dealer in basti
यूपी के बस्ती में गरीबों लोगों को सरकारी राशन की दुकान पर राशन नहीं मिल रहा है. यहां गरीबों का राशन कार्ड भी नहीं बनाया गया है. ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि जांच मे जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कोठर कार्रवाई की जाएगी.
हरैया तहसील के नारायणपुर तिवारी ग्राम सभा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गरीब पात्रों का राशन कार्ड नहीं बनाया गया है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि गरीबों का राशन गटकने वाला कोटेदार अपात्रों को राशन बांट रहा है.
एसडीएम की जांच में पाया गया की ग्राम सभा में कार्ड बनाने में भारी अनियमितता की गयी है. इस ग्राम सभा में अपात्र व्यक्ति राशन का लाभ ले रहे हैं. पात्रों को लाभ नहीं मिल रहा है. ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया की जांच मे जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कोठर कार्रवाई की जाएगी. .