उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिला प्रशासन में हड़कंप - बस्ती में कोरोना पॉजिटिव की मौत

यूपी के बस्ती में कोरोना वायरस के चलते मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, शुक्रवार को चार और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. सभी को आसोलेट कर दिया गया है.

corona positive
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 3, 2020, 9:18 PM IST

बस्ती: लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में शक्रवार को चार और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि मंगलवार को कोरोना से एक युवक की मौत हो गई थी.

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आया था. जिसकी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 30 मार्च को मौत भी हो गई थी. जिसके बाद मृतक के संपर्क में आये सभी लोगों की जांच करवाई गई थी. डीएम ने बताया कि इसमें कल एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उसका इलाज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.

वहीं, शुक्रवार मृतक की मां और दो भाइयों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बाकी अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. डीएम ने कहा कि सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.

साथ ही कोरोना पॉजिटिव लोगों के आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम लगातार जांच कर रही है. हम लोगों से लगातार अपील भी कर रहे हैं कि वो अपनी बीमारी को छिपाए नही.


ABOUT THE AUTHOR

...view details