उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: 4 मजदूरों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 46

यूपी के बस्ती में मुंबई से लौटकर आये चार मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में अब 46 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं.

4 मजदूरों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
4 मजदूरों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 14, 2020, 7:05 PM IST

बस्ती: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की ये संख्या प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ और बढ़ता जा रहा है. बुधवार को आई रिपोर्ट में मुंबई से आए मजदूरों में से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब तक कोरोना के कुल 46 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जबकि, 22 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसकी पुष्टी एसीएमओ डॉक्टर फखरे यार हुसैन ने की है.

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अब तक महाराष्ट्र से आए लोगोंं में से 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उधर, कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जिले में पांच कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. इनमें से शहर के दो कंटेनमेंट जोन मिल्लतनगर और गिदही खुर्द को अब ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया. पिछले 28 दिनों से इन इलाकों में कोई नया केस सामने नहीं आया है. ऐसे में इन इलाकों में ढील दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: लॉकडाउन में फंसे रह गए 3 बेटे, पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि दोनों मोहल्ले के निवासी सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने के लिए बाहर निकल सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनपद में जो मजदूर बाहर से आ रहे हैं उनको लगातार क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही जांच भी कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details