उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में कार हादसा- एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सुल्तानपुर में मिनी बस टकराने से तेलंगाना के 26 श्रद्धालु घायल

बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर कार के पलटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतक गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. वहीं, सुल्तानपुर में मिनी बस के पिकअप से टकराने पर 26 यात्री घायल हो गए हैं.

car accident in basti
car accident in basti

By

Published : Jun 16, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 10:44 AM IST

बस्ती/सुल्तानपुर/सहारनपुर:बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में खजुहा के निकट नेशनल हाइवे पर अज्ञात भारी वाहन के कार को टक्कर मारने से पति-पत्नी और बेटा समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों के पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतक गोरखपुर के पादरी बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. वहीं, दूसरी घटना में अयोध्या दर्शन कर लौट रही एक दर्जन यात्रियों से भरी ट्रैवल्स बस सुल्तानपुर में खड़ी पिकअप से टकरा गई. इस हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाकी यात्रियों को भी चोटें आई हैं. उधर, सहारनपुर में दो ट्रकों के टकराने से एक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया.

गोरखपुर के चार लोगों की मौत, तीन घायल:बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर खजुवा गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने फतेहपुर जनपद से गोरखपुर जा रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए. टक्कर के बाद कार हाइवे पर कई बार पलटते हुए दूर तक घिसटती चली गई. कार में सवार गोरखपुर के पादरी बाजार निवासी पति-पत्नी और बेटे समेत चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.

कार काटकर फंसे शव निकाले गए:हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने कप्तानगंज थाने को एक्सीडेंट की जानकारी दी. कप्तानगंज पुलिस ने कार को काटकर उसमे फंसे शवों को बाहर निकाला. जबकि, घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर गोरखपुर रेफर किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन कार को टक्कर मारकर भाग निकला. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

सीएम ने जताया दुख, समुचित इलाज के आदेश:हादसे में गोरखपुर के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए जनपद बस्ती में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

सहारनपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत में चालक बुरी तरह घायल
सहारनपुर जनपद के थाना मिर्जापुर के गांव खुशहालपुर के पास गुरुवार की सुबह करीब 3:00 बजे सहारनपुर-विकासनगर मार्ग पर दो ट्रक आपस में टकरा गए. दो ट्रकों में आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, दूसरे ट्रक के चालक ने कूदकर जान बचा ली. पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को खिड़कियां तोड़ कर बाहर निकाला और सीएचसी सडौली कदीम में भर्ती कराया.

अयोध्या दर्शन कर तेलंगाना जा रही मिनी बस सुल्तानपुर में दुर्घटनाग्रस्त, 26 घायल
अयोध्या दर्शन कर तेलंगाना लौट रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस सुल्तानपुर में हादसे का शिकार हो गई. दो दर्जन से अधिक यात्रियों से भरी ट्रैवल्स बस लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर खड़ी पिकअप से टकरा गई. हादसे में 26 यात्री घायल हो गए. जानकारी के अनुसार तेलंगाना के खम्मम जिले की एक कालोनी के दो दर्जन से अधिक लोग तीर्थस्थल गया, अयोध्या और काशी दर्शन के लिए 10 जून को तेलांगना से निकले थे. श्रद्धालुओं से भरी बस 16 जून गुरुवार की सुबह करीब 3:30 बजे सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा के पास पहुंची तो ड्राईवर को झपकी आ गई. लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर तेज रफ्तार बस आगे जा रही आम से लदी पिकअप में जा टकराई. इससे बस पर सवार 26 लोग घायल हो गए. सभी को लम्भुआ सीएचसी से जिला हॉस्पिटल भेजा गया है.


घायल यात्रियों के नाम
वेंकटेश बालू पुत्र विचया (उम्र 76 वर्ष)
आर नारायण पुत्र तेत्पतये (65)
सरस्वती पत्नी रवींद्र राज (60)
वेंकता रामा नाएमा पत्नी फटेशवर (70)
विनिममा पत्नी आर नारायण (60)
जीलीला पत्नी माकुसरेड्डी (60)
सुगनममा पत्नी वेंकटया (70)
विविययम पुत्र वियरैया (75)
श्रीकुमारी पत्नी नागेशवर राव (38)
नागेश्वर राव पुत्र कनेनदया (55)
गनानन श्री पुत्री शंकर राव (15)
वेंकटारामा नारममा पत्नी वेंकटशवर (72)
इयरा बाबू पुत्र वेंकटेशवर (45)
अन्न पूर्णा पत्नी विविशयम (65)
रवींद्र राजू पुत्र पिययल राज (65)
वेंकट रमन पत्नी नागेश्वर राव (50)
नागेश्वर राव भदरैया (56)
शाही गणेश पुत्र रामा राव (16)
श्री लक्ष्मी पत्नी श्री निवास राव (49)
सविता पत्नी रमेश (51)
लक्ष्मी नारायण पुत्र मोहन राव (62)
उपेंद्र पुत्र कोटाया (58)
वेंकटया पुत्र एस वेंकटया (60).



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 16, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details