बस्ती: जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण था कि 2 साल के बच्चे समेत चार की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बस्ती: सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, दो की हालत गंभीर - सड़क दुर्घटना
जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर तकरीबन 9 बजे भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो को गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भेजा गया.
बस्ती.
क्या है पूरा मामला
- कलवारी की तरफ से जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही राम जानकी मार्ग पर रसोइया गांव के पास पहुंची, तभी उसने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
- इस भीषण दुर्घटना में दो साल के बच्चे समेत एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई.
- एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भेजा गया.
- ट्रैक्टर चालक बारात लेकर जा रहा था. वह अभी रसोइया गांव के पास पहुंचा था कि दुर्घटना हो गई.
- दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया.
- ट्रैक्टर ड्राइवर की भीड़ ने पिटाई कर दी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
- डॉ. पीके चौधरी ने बताया कि दुर्घटना के बाद छह लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें से 4 की मौत हो चुकी थी.
- उन्होंने बताया कि दो घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.