उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय ने कहा- पूरे प्रदेश में कायम है जंगलराज - kabir tiwari family

बस्ती जिले में 9 अक्टूबर को एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. रविवार कबीर तिवारी के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय ने परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया.

पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय ने कहा पूरे प्रदेश में कायम है जंगलराज

By

Published : Oct 20, 2019, 11:04 PM IST

बस्ती:बीजेपी नेता और एपीएन पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की बीते 9 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद योगी सरकार के तीन मंत्री कबीर के घर सांत्वना देने पहुंचे थे. वहीं सुल्तानपुर जिले के पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय भी रविवार को कबीर तिवारी के परिवार से मिलने पहुंचे.

जानकारी देते पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय.
संतोष पांडेय ने कहा पूरे प्रदेश में कायम है जंगल राज
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ऐठडीह गांव में कबीर तिवारी के परिवार से मिलकर संतोष पांडेय ने उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया और एक लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की. पूर्व विधायक ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में सरेआम हत्याएं हो रही हैं. पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.
कबीर तिवारी के परिवार से मिलने पहुंचे सपा पूर्व विधायक संतोष पांडेय
उन्होंने कहा कि वो बस्ती में हुए कबीर तिवारी की हत्या से बेहद आहत हैं. पूर्व विधायक ने मृतक के परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब भी उन्हें ये परिवार याद करेगा वो तन मन धन से उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा तो कर दिया है लेकिन पर्दे के पीछे जो लोग शामिल थे उन्हें अभी पुलिस नहीं पकड़ पाई है. वो योगी सरकार से मांग करेंगे कि सही लोगों को पकड़ा जाए, जो इस कृत्य में शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details