उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पूर्व प्रधान की हत्या, 8 आरोपियों पर मुकदमा - बस्ती एएसपी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नारायणपुर ग्राम के पूर्व प्रधान को कुछ दबंगों ने पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने 8 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पूर्व ग्राम प्रधान की दबंगों ने पीट पीट कर की हत्या

By

Published : Aug 1, 2019, 9:56 AM IST

बस्ती:जिले में सरेआम पूर्व प्रधान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और पुलिस लकीर पीटती रह गई. परसरामपुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर बाजार में दुकान पर चाय पी रहे गांव के पूर्व प्रधान को लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने पीट-पीटकर लहुलूहान कर दिया. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वो जिंदगी से हार गये.

घटना के बारे में एएसपी ने दी जानकारी.

कैसे हुई घटना

  • पूर्व ग्राम प्रधान साहब दीन यादव नारायणपुर बाजार में अपने साथी संग चाय पी रहे थे.
  • मोटरसाइकिल पर सवार चार और एक सफारी पर लगभग 6 लोग लाठी-डंडा लेकर आये.
  • हमलावरों ने पूर्व प्रधान को पीट-पीट कर लहुलूहान कर दिया.
  • परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • चिकित्सकों ने घायल को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया, जहां उनकी मौत हो गई.
  • परसरामपुर के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पूर्व प्रधान के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-पंकज, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details