बस्ती: जिले में घाघरा नदी खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर से ऊपर बह रही है. नदी के बाढ़ के चलते तटवर्ती गांव के कई गांव और खेत जलमग्न हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से बाढ़ राहत के लिए उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं. लोगों ने प्रशासन से शीघ्र आपदा राहत वितरित कराने की मांग की है.
शनिवार को तेज बारिश के चलते घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है. जलस्तर बढ़ने से नदी ने किनारे के इलाकों को बाढ़ की चपेट में ले लिया है. 12 से अधिक गांवों में पानी घुस आया है, जिससे लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. गांव बाघानाला, गौरियानयन, भरथापुर, कल्याणपुर,संदलपुर सहित कई गांवों में घुसा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.