बस्ती: जिले में जाली नोटों की तस्करी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी हेमराज मीना के निर्देशन में एसओजी टीम और कलवारी थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जाली नोटों का तस्कर गैंग का पर्दाफाश जाली नोटों का तस्कर गैंग का पर्दाफाश
एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पकड़े गए नोट तस्कर पिछले एक साल से जाली नोट छापने का काम कर रहे थे. जिले में इन फर्जी नोटों को खपा देते थे. ये गैंग सिर्फ 200 के जाली नोट छापता था, ताकि आसानी से इन्हे कोई पकड़ न सके. लेकिन मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को धर दबोचा.
आरोपियों के कब्जे से नोट छापने का सामान बरामद
एसपी हेमराज मीना के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि अक्सडा पुल के पास से पांच अभियुक्तों को 1,81,200 रुपये के साथ आने वाले हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर सरगना अभय कुमार श्रीवास्तव के घर से नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नोट छापने का सामान बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: बस्ती: लोक निर्माण विभाग में हुआ टेंडर घोटाला, अपात्र ठेकेदार को दिया सड़क बनाने का काम