बस्ती:जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जब विदेशी गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. इस गैंग पर आरोप है कि नेपाल राष्ट्र से गांजे को खरीदकर प्रदेश के अलग-अलग राज्य में खपाने की तैयारी थी. तभी बस्ती की रूधौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस गैंग को बस्ती सिद्धार्थनगर बॉर्डर पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 5 तस्करों को 66 किलो ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जनपद में नशे का कारोबार लगातार बढ़ने लगा है. जिसके तहत लगातार नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रभारी निरीक्षक रुधौली मय पुलिस टीम और प्रभारी स्वाट टीम बस्ती मय टीम की संयुक्त कार्रवाई में गश्त के दौरान बांसी-बस्ती मार्ग पर आमी नदी पुल पर नेपाल राष्ट्र से खरीद कर जनपद बस्ती और आस-पास के जनपदों में बिक्री करने के लिए आ रहे 05 अंतर्राष्ट्रीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे से राजेंद्र प्रसाद गौड़ से 09.478 किलोग्राम, काशीनाथ से 10.230 किलोग्राम, रमाशंकर जायसवाल से 10.292 किलोग्राम, साहिल अंसारी से 10.846 किलोग्राम और स्वामीनाथ निषाद से 10.100 किलोग्राम सहित बोलेरो बरामद की है.