बस्ती:जिले मेंपुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, बस्ती टोल प्लाजा पर हरियाणा से बिहार में तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब को एक लग्जरी कार से कोतवाली और स्वॉट टीम ने बरामद किया. टीम ने मौके से दो अंतर्राज्यीय तस्करों को भी दबोच लिया है. कार में 672 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है.
बस्ती में पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - पांच लाख की अवैध शराब जब्त
यूपी के बलरामपुर जिले में पुलिस ने पांच लाख की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
बस्ती में पांच लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
एसपी ने बताया कि अभियुक्त दूसरे प्रदेश से सस्ते दर पर शराब खरीद कर यूपी समेत अन्य प्रदेशों में महंगे दाम पर बेचकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली में 480/20 धारा- 60/60(2)/63/72 एक्साइज एक्ट के तहत का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इस अवैध धन्धे में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पूछताछ की जा रही है.