बस्ती:जिले में हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ. खजौला के निकट खड़े ट्रक में कार घुस गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर ASP दीपेंद्र नाथ चौधरी पहुंच गए. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कार सवार बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे. शाम 7 बजे के आसपास खजौला चौकी के निकट सभी सड़क हादसे का शिकार हो गए.
बस्ती में ट्रक में घुसी कार, पांच की मौत - बस्ती में सड़क हादसा
21:09 October 23
हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
पुलिस के मुताबिक, बस्ती के एनएच 28 पर सड़क किनारे खड़ी हुई ट्रक में एक कार जा घुसी, जिसके बाद कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. यह कार लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू कर कार सवारों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने घटना का निरीक्षण करने के बाद बताया कि सभी मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जिनका सोमवार को पोस्टमार्टम होगा. उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें:मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा, बिजली का तार छू जाने से गई आयोजक की जान