बस्ती:शहर में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान लोग एक दूसरे रंग लगाकर सभी गले शिकवे दूर कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में इस खुशियों के पर्व के दौरान शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को लगी तो रंगों का त्याहोर बेरंग हो गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सीओ आलोक प्रसाद के मुताबिक पहला मामला- कलवारी थाना क्षेत्र का है, जहां शिवपुर चौराहे के पास बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जब कि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. इस दुर्घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई तो उनकी खुशियां दुख में बदल गई. परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है.