बस्ती: उत्तर प्रदेश का बस्ती जिला इन दिनों कोरोना वारयस के संक्रमण का हॉट स्पॉट बना हुआ है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 तक पहुंच गयी है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर ये आयी है कि, जिले में कोरोना से मरने वाले पहले मरीज के 5 रिश्तेदारों की गुरुवार को आयी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. हालांकि इन लोगोंं का सैंपल एक बार फिर जांच के लिए भेजा गया है.
गौरतलब है कि, 30 मार्च को जिले में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी थी. इसके बाद जब उसके परिवार और रिश्तेदारों की जांच की गयी तो उसमें से 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये. इसके अलावा जिले में दो अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन्हें मिलाककर जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 16 तक पहुंच गई.