बस्ती: कोरोना वायरस के इस दौर में बस्ती वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. जिले में कोरोना पाॅजिटिव 22 लोगों के ठीक होने के बाद बस्ती के सभी 5 कंटेनमेंट जोन- तुरकहिया, मिल्लत नगर, जमोहरा, परसा जाफर और गिदही खुर्द कोरोना मुक्त हो गए हैं. सभी इलाकों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या थी 41
बस्ती के पांचों कंटेनमेंट जोन कोरोना फ्री
बस्ती जिले में 22 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद सभी 5 कंटेनमेंट जोन कोरोना मुक्त घोषित कर दिए गए.
बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में कुल 41 लोग कोविड-19 पाॅजिटिव थे, जिनमें से 22 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 18 है. डीएम ने बताया कि बस्ती के सभी 5 कंटेनमेंट जोन में जो मरीज थे, वो ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी को होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजदूर ही रह गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
डीएम ने बताया कि जिले में अब तक कुल 3213 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें 2830 की रिपोर्ट आ गई है. अभी 383 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में कोरोना महामारी को लेकर 163 हॉस्पिटल, 1093 स्कूल और 12456 घरों में लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की गई है.