उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - बस्ती ताजा खबर

बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के गांव फेटवा के एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से तीन गायों की जलकर मौत हो गई. वहीं आग से चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर घंटो बाद काबू पाया गया.

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

By

Published : Dec 21, 2020, 12:04 PM IST

बस्ती: जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गांव फेटवा के एक घर में सुबह शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगने से तीन गायों की जलकर मौत हो गई. वहीं आग में दो बाइक व गेंहू, धान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग को बुझाने में भारी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए है.

आग से जलकर से तीन गायों की मौत
जिले के फेटवा गांव निवासी डॉ. केपी मिश्रा पूर्व के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने पल भर में विकराल रुप धारण कर लिया. जब तक गांव के लोग पहुंचते तब तक आग से तीन गायों की जलकर मौत हो गई. वहीं आग की चपेट में आने से दो बाइक भी जल गई. घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण आग को बुझाने में जुटे रहे. ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर घंटो बाद काबू पाया गया.

लाखों का सामान जलकर खाक
डॉ. केपी मिश्र ने बताया कि आग में तीन गाय की जलकर मौत हो गई है. दो बाइक भी जलकर राख हो गई है. आग से चार लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही मगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details