बस्ती: जनपद के महाराजगंज बाजार में आयुष गारमेंट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय पर सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग घंटों बाद पहुंची. तब तक आग की चपेट में आकर करोड़ों का कीमती सामान जलकर खाक हो गया.
महाराजगंज बाजार में कपड़ा व्यवसाई विजय कसौधन की आयुष गारमेंट्स एक जानी मानी दुकान है. यहां सोमवार को अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग की लपटे इतनी भयानक थी, कि उसने दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जैसे-तैसे दूसरी मंजिल पर मौजूद परिवार के लोगों को बाहर निकाला गया और घटना की जानकारी पुलिस सहित दमकल विभाग की दी गई.