बस्तीः बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल के प्रतिनिधि मनोज सिंह पर विपणन निरीक्षक ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. रामनगर में तैनात विपणन निरीक्षक धीरेंद्र पांडे के साथ सरकारी गोदाम पर विधायक के प्रतिनिधि मनोज सिंह ने अभद्रता की थी. इस मामले को लेकर विपणन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों और डीएम को अवगत कराते हुए पुलिस को एक तहरीर दी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानेदार ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
असनहरा गोदाम की घटना
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पीड़ित विपणन निरीक्षक धीरेंद्र पांडे ने बताया कि उनके साथ अभद्रता रामनगर के असनहरा गोदाम पर खाद्यान्न की निकासी के दौरान हुई. घटना के तुरंत बाद ही उन्होंने प्रकरण की जानकारी एसडीएम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी को फोन के जरिए दी.