उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सरकारी अधिकारी ने विधायक प्रतिनिधि पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, मुकदमा दर्ज - लॉकडाउन का उल्लंघन

यूपी के बस्ती जिले में रुधौली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल के प्रतिनिधि मनोज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. उन पर एक सरकारी अधिकारी ने गाली-गलौज और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.

विपणन निरीक्षक
विपणन निरीक्षक

By

Published : May 10, 2020, 6:13 PM IST

बस्तीः बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल के प्रतिनिधि मनोज सिंह पर विपणन निरीक्षक ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. रामनगर में तैनात विपणन निरीक्षक धीरेंद्र पांडे के साथ सरकारी गोदाम पर विधायक के प्रतिनिधि मनोज सिंह ने अभद्रता की थी. इस मामले को लेकर विपणन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों और डीएम को अवगत कराते हुए पुलिस को एक तहरीर दी, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानेदार ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

असनहरा गोदाम की घटना
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं पीड़ित विपणन निरीक्षक धीरेंद्र पांडे ने बताया कि उनके साथ अभद्रता रामनगर के असनहरा गोदाम पर खाद्यान्न की निकासी के दौरान हुई. घटना के तुरंत बाद ही उन्होंने प्रकरण की जानकारी एसडीएम, जिला खाद्य विपणन अधिकारी को फोन के जरिए दी.

डीएम ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश
विधायक के प्रतिनिधि मनोज सिंह पर आरोप है कि वह जबरदस्ती 25 कुंतल खाद्यान्न उनसे मांग रहे थे और मना करने पर गुंडई पर उतारू हो गए. वहीं इस मामले को लेकर डीएम भी तत्काल एक्शन में नजर आए और सत्तारूढ़ विधायक के प्रतिनिधि के खिलाफ एक्शन लेने का निर्देश जारी किया.

एसपी ने कड़ी कार्रवाई की कही बात
इस मामले में सरकारी कर्मचारी से अभद्रता करने, जान से मारने की धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित सुसंगत धाराओं में एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रकरण को लेकर एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. हर हाल में मनोज सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details