बस्ती: देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या से परेशान सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए गांव के बाहर ही प्राइमरी स्कूलों में उन्हें रखा गया है, लेकिन क्वारंटाइन कोरोना संदिग्धों की हाई-फाई फरमाइश पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बन रही है. ऐसा ही मामला बस्ती में देखने को मिला.
बस्ती के सल्टौवा ब्लॉक के सिसवला बरुआर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए 10 कोरोना संदिग्धों ने एक दलित रसोईया के द्वारा खाना बनाने की बात कहकर भोजन करने से इनकार कर दिया और अपने घर से अलग से खाना मंगाकर खाया. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो सभी पर कोरोना महामारी एक्ट और धारा 144 के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.