बस्ती:जिले के एक गांव में हुए सरकारी धन की बंदरबांट की शिकायत करने वाले चार लोगों पर डीएम के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, रामनगर ब्लॉक के सिसवा बुजुर्ग गांव में प्रधान द्वारा सड़क, नाली और तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर बिना काम कराए ही लाखों रुपये का भुगतान करा लिया गया.
वहीं गांव के चार लोगों ने डीएम से मिलकर जांच कर कार्रवाई के लिए पत्र दिया. डीएम ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की. टीम के मौके पर जाकर जांच भी की, लेकिन शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जांच टीम ने जांच के दौरान उन्हें न तो बुलाया और न ही ठीक तरीके से जांच की गई, बल्कि जो भी कार्य नहीं हुए थे उसकी भी प्रधान के पक्ष में रिपोर्ट लगा दी गई. जांच टीम ने डीएम को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है. उसी रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने चारों शिकायतकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. डीएम के आदेश पर सोनहा थाने में गलत शिकायत करने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.