उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: दबंगों ने बंदूक से धमकाया, चार के खिलाफ मामला दर्ज - यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें से एक पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर बंदूक तान दी और दौड़ा लिया. किसी तरह से पीड़ित ने अपनी जान बचाई. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जमीन विवाद में निकाली बंदूक
जमीन विवाद में निकाली बंदूक

By

Published : May 1, 2020, 5:42 AM IST

Updated : May 26, 2020, 12:09 PM IST

बस्ती: जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने बंदूक निकाल ली. एक साथ कई लोग एकजुट होकर दूसरे पक्ष को जान से मारने के लिए धमकाया गया. वहीं इस शिकायत पर हरैया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरैया थाना क्षेत्र के महेवा कुंअर निवासी रामजी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही राजेश सिंह, धर्मराज सिंह, मुकेश सिंह और अनिल सिंह उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे. विरोध करने पर राजेश सिंह ने बंदूक उसके ऊपर तान दी और गाली देते हुए दौड़ाया. किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचायी. पीड़ित रामजी सिंह की तहरीर पर हर्रेया पुलिस ने राजेश सिंह, धर्मराज सिंह, मुकेश सिंह और अनिल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 77 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2211

Last Updated : May 26, 2020, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details